सोशल मीडिया से सबसे बड़ा दर्द क्या है? किशोरों ने खोली डिजिटल दुनिया की सच्चाई, स्टडी में बड़ा खुलासा

Adolescent Digital Life: दुनिया भर में किशोर सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा मानकर करते हैं. लेकिन डिजिटल प्लैटफॉर्म उनके मन और व्यवहार पर क्या असर डालते हैं- इस पर चर्चा में अक्सर उनकी आवाज गायब रहती है. यूनिसेफ समर्थित एक वैश्विक अध्ययन ने पहली बार साफ बताया है कि किशोर अपनी ऑनलाइन दुनिया को लेकर वयस्कों से क्या चाहते हैं.

यह अध्ययन बेल्जियम, चिली, मिस्र, इंडोनेशिया, चीन, स्वीडन, अमेरिका सहित 11 देशों के 490 किशोरों पर आधारित था. नतीजे बताते हैं कि अलग-अलग देशों के युवा डिजिटल व्यवहार पर लगभग........

© Prabhat Khabar