मुकेश अंबानी का जियोकॉइन क्या सच में क्रिप्टोकरेंसी है? जानिए असली सच्चाई और फर्क |
Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio ने अब डिजिटल दुनिया में एक नया कदम रखा है, JioCoin के जरिये. रिपोर्ट्स के मुताबिक JioCoin को Polygon ब्लॉकचेन प्लैटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. यह टोकन Jio के डिजिटल इकोसिस्टम के अंदर इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. अभी तक इसकी कीमत या ट्रेडिंग की जानकारी पब्लिक नहीं की गई है. लेकिन इसे एक रिवॉर्ड टोकन बताया गया है, जिसे यूजर्स को Jio के ऐप्स या ब्राउजर इस्तेमाल करने पर दिया जा सकता है.
कई लोग इसे Ambani की क्रिप्टोकरेंसी कह रहे हैं,........