नये स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में ट्रांसपेरेंट कवर क्यों दिया जाता है? वजह वो नहीं, जो आप सोच रहे हैं

Smartphone Transparent Cover Reason: जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो बॉक्स खोलते ही उसमें एक ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर (Transparent Case) जरूर मिलता है. अधिकांश कंपनियाें के फोन के साथ कवर होता ही है. आपने भी शायद सोचा ही होगा कि कंपनी फोन के साथ कवर क्यों देती है? दरअसल, इसके पीछे कई स्मार्ट सोच और फायदे छिपे होते हैं. ये कवर सिर्फ फोन की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस, डिजाइन और प्रीमियम फील से भी जुड़ा होता है. आइए जानते हैं कि आखिर फोन कंपनियां बॉक्स में ये कवर क्यों देती हैं.

सबसे पहला और सबसे बड़ा कारण है फोन की सुरक्षा.

नया फोन गिरने, टकराने या खरोंच लगने पर आसानी से डैमेज हो सकता है.

ऐसे में कंपनियां बॉक्स में एक सिलिकॉन ट्रांसपेरेंट कवर देती हैं ताकि फोन पहले दिन से ही सुरक्षित रहे.

इससे छोटे-मोटे झटकों, खरोंच या फिसलने की स्थिति में फोन को नुकसान नहीं........

© Prabhat Khabar