अमेजन वाले जेफ बेजॉस ने बताया एआई का भविष्य, कहा- बुलबुला जल्द फूटेगा |
अमेजन के चेयरमैन जेफ बेजॉस ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर एक बयान दिया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है. बेजोस ने कहा है कि एआई का वर्तमान उत्साह एक बुलबुले की तरह है, जो जल्द ही फूट सकता है. लेकिन उनका मानना है कि इससे समाज को बड़े फायदे मिलेंगे.
एआई का बुलबुला
बेजॉस ने कहा कि जब लोग किसी तकनीकी के बारे में ज्यादा उत्साहित होते हैं, तो उससे जुड़े हर अच्छे और खराब आइडिया को फंड मिल जाता है. उन्होंने 1990 के........