किसानों के पास है बिहार को विकसित करने की ताकत |
– कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत सरकार भवन सभागार में कृषि जन कल्याण चौपाल का हुआ आयोजन – जैविक खादों के प्रयोग से अच्छी पैदावार होने के साथ खेत को भी बचाया जा सकता है बंजर होने से जदिया. त्रिवेणीगंज प्रखंड के कोरियापट्टी पश्चिम स्थित पंचायत सरकार भवन सभागार में शनिवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. मुखिया रामानन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि भारत की आत्मा किसान है जो गांव में निवास करती है. वे अपने श्रम से संसार का पेट भरते हैं, जिसमें प्रकृति और विषम परिस्थितियों से जूझने की अपार क्षमता विद्यमान है. कृषि जन कल्याण चौपाल एक ऐसा मंच है, जहां किसानों की समस्याओं का........