रस्म अदायगी बनकर रह गया राजस्व महाअभियान |
त्रिवेणीगंज. भूमि विवादों के समाधान और राजस्व अभिलेख में त्रुटि निबटारे के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा राजस्व महाअभियान त्रिवेणीगंज प्रखंड में रस्मअदायगी बनकर रह गया है. शनिवार को परसागढ़ी पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिविर ने इस अभियान की पोल खोल दी. शिविर में परसागढ़ी उत्तर और परसागढ़ी दक्षिण पंचायतों के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन कर्मियों की लापरवाही और उदासीन रवैये ने पूरे कार्यक्रम की साख पर सवाल खड़ा कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि शिविर में तैनात कर्मी समय पर नहीं पहुंचते. वे अक्सर सुबह 11 से 12 बजे के बीच आते हैं और शाम पांच बजे तक काम समेटकर लौट जाते........