Astrology: रात में पांव धोकर सोने के ये अद्भुत फायदे! शनि दोष से मिलती है मुक्ति, जानें वैज्ञानिक और अध्यात्मिक महत्व |
Astrology: हमारी संस्कृति में रात को पैर धोकर सोने की जो परंपरा है वो न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी सही मानी जाती है. पांव को अगर न साफ किया जाए तो दिनभर की जमी गंदगी से बैक्टीरिया पनप सकते हैं. इससे नींद की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ सकता है. पांव को धोने से शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है साथ ही आपके ग्रह भी मजबूत होते हैं. आइए जानते हैं रात........