Aaj Ka Tula Rashifal 7 December 2025: आज सोच-समझकर कदम उठाएं, जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने के योग |
Aaj Ka Tula Rashifal 7 December 2025: तुला राशि – कार्य में सफलता और सम्मान मिलेगा. व्यापार में लाभ होगा. आज कोई रुका हुआ कम पुरे होंगे. परिवार में थोड़ा मनमुटाव हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें .आध्यात्मिकता के माध्यम से मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे. पुराने दोस्तों से मिलने से मन प्रसन्ता से भरा रहेगा. आज किसी को पैसा उधार न दें.
सावधानी -: भाई-बहनों के बीच संपत्ति-संबंधी मामूली विवाद हो सकता है.
कामकाज-: व्यापार और ऑफिस के काम सामान्य गति से चलेंगे,........