Weather Warning: फिर रफ्तार में आया मानसून, 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बिजली-बारिश की संभावना, दुर्गा पूजा में खलल! |
Weather Warning: पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम है. भव्य पंडाल बनाए गए हैं, मेला सजा है, लेकिन बारिश रंग में भंग कर रहा है. देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. बारिश का नया दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में और इजाफा हो सकता है. उत्तर भारत, पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम भारत, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. शनिवार की रात मुंबई में रात भर बारिश होती रही, कुछ इलाकों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. सिक्किम में भारी बारिश के कारण दशहरे का मजा किरकिरा हो गया है. झारखंड में भी दशहरे के मौके पर राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम विदर्भ और उससे सटे उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक निम्न दबाव........