Viral Video: प्यास से तड़प रहा था बाज, मोटरसाइकिल सवार ने बचाई जान, वीडियो देख खिल जाएगा दिल |
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बाज दिखाई दे रहा है जो बड़ी सी बोतल से पानी पी रहा है. कुछ देर पहले इसकी हालत काफी खराब थी. प्यास से बाज तड़प रहा था. उड़ तक नहीं पा रहा था. उसे अगर समय पर पानी पीने को नहीं मिलता तो उसकी मौत भी हो सकती थी. वो सड़क पर थककर बैठ गया था. इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने बाद को देखा........