Vijayadashami 2025: धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, कहीं जलकर तो कहीं भीगकर गिरा दशानन, Video |
Vijayadashami 2025: देशभर में धूम-धाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. बारिश और तेज हवा की चुनौतियों के बीच लोगों ने रावण का दहन किया. दिल्ली, यूपी से लेकर देश के कई राज्यों में रावण दहन किया गया. देशभर में रावण के अलावा कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी फूंके गए. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण रावण काफी गीला हो गया, दहन में काफी मुश्किलें आयीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बारिश के बीच लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया. वहीं खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को बारिश के बीच लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के रावण पर एक निर्णायक विजय का प्रतीक है. लाल किले के माधवदास पार्क में ‘रावण दहन’ के मौके पर प्रतीकात्मक रूप से धनुष-बाण चलाते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार हमेशा से बुराई पर अच्छाई, अहंकार पर विनम्रता और घृणा पर प्रेम की........