UP News: अवैध घुसपैठ पर योगी सरकार का सख्त प्रहार, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान कर निष्कासन की प्रक्रिया तेज

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बाद उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार ने इसे प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर विषय मानते हुए सभी 17 नगर निगमों और प्रमुख शहरी निकायों को तत्काल अपने क्षेत्र में कार्यरत संदिग्ध विदेशी नागरिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सरकारी स्तर पर यह स्पष्ट किया गया है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे देश में अवैध रूप से बसने की कोशिश कर रहे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस, एलआईयू, खुफिया एजेंसियों और नगर निकायों के संयुक्त समन्वय से यह प्रक्रिया आगे........

© Prabhat Khabar