Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान से तबाही, कालमेगी ने बरपाया कहर, 66 लोगों की मौत

Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है. 30 सितंबर 2025 को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से यह देश अभी उबर भी नहीं पाया था कि तूफान ने यहां जमकर तबाही मचा दी है.

मध्य फिलीपींस में कालमेगी तूफान के कारण 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लापता हैं. हताहत लोगों में अधिकतर मौत भीषण बाढ़ में फंसने और तेज बहाव में बह जाने के कारण हुईं है. सेना ने बताया कि मृतकों में छह वैसे लोग भी शामिल हैं जिनकी हेलीकॉप्टर........

© Prabhat Khabar