Rain Alert: अगले 48 घंटे में नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, 3,4,5,6,7 नवंबर तक भयंकर बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट |
Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में 5 नवंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 नवंबर 2025 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे म्यांमार तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव से 2 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में नए मौसमी तंत्र के असर से बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक सोमवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसका सबसे ज्यादा असर राज्य के जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा जिले में दिखेगा. कई इलाकों में तीन और चार नवंबर को बादल गरजने के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान बीकानेर के कुछ........