Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन में डिनर, भारत-रूस के बीच कई समझौतों पर लगी मुहर, अपने वतन रवाना हुए पुतिन |
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डिनर का भारत दौरा अब खत्म हो गया है. शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में डिनर के बाद वो वापस रूस के लिए रवाना हो गए हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उन्हें हवाई अड्डे पर विदा किया. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया. उनके सम्मान में डिनर का आयोजन किया गया था. राष्ट्रपति ने भारत-रूस संबंधों में और प्रगाढ़ता लाने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के समर्थन की सराहना की. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
#WATCH | Delhi: Russian President Vladimir Putin leaves from Delhi after concluding his 2-day State visit to India
EAM Dr S Jaishankar sees him off at the airport