Putin India Visit: ‘भारत-रूस के बीच फ्री-ट्रेड पर हुई चर्चा’, बोले पीएम मोदी- 100 बिलियन डॉलर व्यापार का टारगेट |
Putin India Visit: अमेरिका की ओर से टैरिफ में भारी इजाफा के बाद भारत और रूस ने शुक्रवार को आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों ने एक पंचवर्षीय योजना पर भी सहमति बनायी है. दोनों देशों के बीच बिजनेस फोरम में फ्री ट्रेड पर चर्चा हुई. भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- राष्ट्रपति पुतिन और मैंने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए 100 बिलियन डॉलर के व्यापार को पार करने का टारगेट रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि हालांकि उन्हें नहीं लगता कि हमें 2030 तक इंतजार करना होगा. हम उस गोल को तय समय से पहले पूरा करने के इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: भारत-रूस बिज़नेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन और मैंने 2030 तक........