Pesa Mahotsav: पेसा महोत्सव’ का होगा शुभारंभ, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 23 और 24 दिसंबर को आयोजन

Pesa Mahotsav: पंचायती राज मंत्रालय की ओर से पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 (पेसा) के लागू होने की वर्षगांठ के मौके पर लोक संस्कृति के उत्सव के रूप में दो दिवसीय ‘पेसा महोत्सव’ का आयोजन करने जा रहा है. यह महोत्सव 23 और 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित होगा. पेसा अधिनियम की वर्षगांठ के मौके पर 24 दिसंबर को ‘पेसा दिवस’ भी मनाया जाएगा. आंध्र प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री पवन कल्याण महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकारों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

इस आयोजन में पंचायत........

© Prabhat Khabar