MP Big Accident: मध्य प्रदेश में तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 श्रद्धालुओं की मौत, मातम में बदली दशहरा की खुशी

MP Big Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में विजयादशमी की खुशी मातम में बदल गई. गुरुवार को दुर्गा माता की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट गई. हादसे में कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इंदौर के ग्रामीण रेंज के आईजी अनुराग ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई और उसपर श्रद्धालु भी सवार थे. उन्होंने बताया कि अब तक तालाब से 10 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं. मृतकों में नाबालिग बच्चे शामिल हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने कहा “ट्रॉली पलटने से 14 लोग डूब गए, 10 शव बरामद किए गए हैं. गोताखोरों और SDRF की टीम लगातार तलाशी और बचाव अभियान चला रही है.

#WATCH |........

© Prabhat Khabar