Madhya Pradesh Big Accident: एमपी के खंडवा में बड़ा हादसा, नदी में गिरी ट्रॉली, 9 लोगों की मौत |
Madhya Pradesh Big Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. विजयादशमी के दिन दुर्गा मां की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहा एक ट्रैक्टर तालाब में पलट गया. हादसे में कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. राहत और बचाव काम जारी है. घटना पंधाना थाना क्षेत्र के जमाली के पास आबना नदी में हुई........