Kunal Singh: अभिनेता कुणाल सिंह को मिला पंडित शर्मा नंद देहाती लोक सम्मान,  भोजपुरी सिनेमा में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कार

Kunal Singh: 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित भव्य सदानीरा महोत्सव में भोजपुरी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता कुणाल सिंह को लोकभाषा भोजपुरी के अभिनय क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ‘पंडित शर्मानंद देहाती लोक सम्मान-2025’ से अलंकृत किया गया है. यह सम्मान गंगा महासभा के सचिव पूज्यनीय जितेन्द्रानंद सरस्वती जी के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया. पंडित शर्मानंद देहाती, जिनका जन्म चंपारण के भरवलिया गांव में हुआ था, एक प्रसिद्ध रामकथा वाचक और लोकगायक थे. उन्होंने ग्रामीण समाज के सांस्कृतिक और शैक्षिक विकास के लिए आजीवन कार्य किया. उनका स्पष्ट मत था कि “शिक्षा ही हर विकास का........

© Prabhat Khabar