Babri Masjid Donation: बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए अब तक कितना मिला दान? रात भर चली चंदे की गिनती |
Babri Masjid Donation: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की शैली में मस्जिद बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक करीब 1.3 करोड़ रुपये का चंदा मिल चुका है. टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अभियान की शुरुआत की है. कबीर ने बताया कि लोग दिल खोलकर मस्जिद निर्माण के लिए चंदा दे रहे हैं. चंदे के लिए जगह-जगह लगाए गए दानपत्र करीब-करीब भर चुके हैं और नकदी गिनने वाली मशीनों की मदद से रात भर चंदे की गिनती चलती रही. कबीर ने कहा कि लोग नकदी और ऑनलाइन दोनों तरीके से दान दे रहे हैं.
निलंबित विधायक कबीर के कुछ करीबी........