पुणे के आसमान में 1000 ड्रोन ने दिखाया जलवा, करतब देख हर कोई मंत्रमुग्ध! पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर से... |
Drone Show: 17 सितंबर 2025 की रात पुणे के आसमान में कुछ खास हो रहा था, और मौका उससे भी खास था. आसमान रंगीन रोशनी ने नहा रहा था और मंत्रमुग्ध करने वाली रंगीन आकृति को लोग अपलक निहार रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित महाराष्ट्र का पहला ड्रोन लाइट शो देख हर कोई मुग्ध हो गया था. इस सुंदर नजारे को 50 हजार से ज्यादा........