सीएम मोहन यादव ने एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में की जनसभा, कहा- गया धाम में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन |
Bihar Assembly Elections 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में समय बदला है. बिहार के विकास और सच्चाई के लिए दो भाइयों- प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी काम कर रही है. बिहार में प्रत्येक स्थान पर एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और हाईवे बन रहे हैं. बिहार के विकास को किसी की नजर नहीं लगना चाहिए. एनडीए सरकार ने संकल्प पत्र में किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार की है. बिहार में गरीबों को पक्के मकान मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सभी के कल्याण का कार्य हो रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार में अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है और 1 करोड़ लोगों को भविष्य में नौकरी मिलेगी. हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वजीरगंज में फल्गु नदी के किनारे मालवा की महारानी ने भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है. उज्जैन में महाकाल लोक, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण धाम और सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य तीर्थ बनेगा. धार्मिक पर्यटन संभावनाएं और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए गयाजी का भी विकास........