मेनोपॉज पर बनी पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज, 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखेगी ‘मी नो पॉज मी प्ले’

Me No Pause Me Play Film: वर्ल्ड मेनोपॉज डे (18 अक्टूबर) पर डिजिफिल्मिंग और मिररो फिल्म्स की ओर से ‘मेनोपॉज’ जैसे विषय पर बेस्ड अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मी नो पॉज मी प्ले’ का पहला पोस्टर जारी किया. यह शायद पहली बार हो रहा है जब ‘मेनोपॉज’ जैसे विषय को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. यह फिल्म मेनोपॉज पर भारत की यह पहली हिंदी फीचर फिल्म भी बन जाएगी. ‘मी नो पॉज मी प्ले’ महिला-केंद्रित कहानी कहने की दिशा में एक साहसिक कदम भी है. इसके जरिये निर्माता ने समाज से सदियों से मासिक धर्म को लेकर व्याप्त रूढ़िवादिता को तोड़ने, जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के साथ महिलाओं की समझ और सहानुभूति को बढ़ावा देने की एक सफल कोशिश की है. बता दें कि उम्र और सीमाओं से परे नारीत्व का जश्न मनाने के साथ एक प्रेरणादायक सिनेमाई अनुभव होने का वादा करने वाली ‘मी नो पॉज मी प्ले’ 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी.

भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में यह पहली हिंदी फिल्म है, जो मेनोपॉज के विषय पर गहराई से चर्चा करती है, क्योंकि यह एक ऐसा विषय है जिस पर समाज में बहुत कम बात की जाती है.........

© Prabhat Khabar