कोई भी यूं ही नहीं कॉकपिट में कर सकता एंट्री, ऐसे प्रवेश पर मिलती है कड़ी सजा, जानें क्या है नियम |
Air India Flight: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. कुछ देर के लिए पूरे फ्लाइट में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पुलिस ने उस व्यक्ति के साथ उसे अन्य आठ साथियों को हिरासत में ले लिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या कोई शख्स कॉकपिट में जा सकता है , या अगर कोई बिना इजाजत कॉकपिट में चला गया तो क्या होगा. बता दें, कॉकपिट प्लेन का वह सुरक्षित हिस्सा होता है जहां से........