Traditional Punjabi Dishes For Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती स्पेशल, जानिए कौन-कौन से पारंपरिक पंजाबी व्यंजन बनते हैं इस दिन |
Traditional Punjabi Dishes For Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है. यह दिन प्रेम, सेवा और समानता का प्रतीक है. इस अवसर पर गुरुद्वारों और घरों में लंगर का विशेष आयोजन किया जाता है, जहां सभी को समान भाव से भोजन परोसा जाता है. इस दिन बनाए जाने वाले पारंपरिक पंजाबी व्यंजन सादे, सात्विक और पौष्टिक होते हैं. इनमें तड़का दाल, आलू-गोभी की सब्जी, रोटी, चावल, खीर और कड़ा प्रसाद प्रमुख हैं. इन व्यंजनों में न केवल स्वाद होता है, बल्कि सेवा, प्रेम और समर्पण की भावना भी झलकती है. गुरु नानक जयंती के लंगर का उद्देश्य केवल भोजन परोसना नहीं,........