Prawns Biryani Recipe: घर पर बनाएं आसान और लाजवाब प्रॉन्स बिरयानी, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी

Prawns Biryani Recipe: प्रॉन्स बिरयानी एक स्वादिष्ट और मसालेदार भारतीय व्यंजन है, जिसे खासतौर पर त्योहारों, पार्टियों और स्पेशल डिनर में तैयार किया जाता है. इसमें झींगे और बासमती चावल का बेहतरीन मिश्रण होता है, जिसे दही, प्याज, टमाटर और खुशबूदार मसालों के साथ पकाया जाता है. इस खाने की खासियत इसका दम पर पकाया जाना है, जिससे झींगे और चावल का स्वाद पूरी तरह से मिल जाता है और बिरयानी की खुशबू घर में चारों तरफ फैल जाती है. प्रॉन्स बिरयानी न केवल खाने में लाजवाब होती है बल्कि इसे सजाकर और रायते, सलाद या पापड़ के साथ परोसने पर यह एक परफेक्ट फेस्टिव या स्पेशल डिनर बन जाती है.........

© Prabhat Khabar