Piya Ghar Aavenge Wedding Song: आखिर दुल्हन की एंट्री पर क्यों बजता है ‘पिया घर आवेंगे’? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे आपके...

Piya Ghar Aavenge Wedding Song: शादियों के सीजन में हर कोई जहां शादी की तैयारियों में लगा होता है वहीं दुल्हन को इस बात की भी चिंता होती है कि जब वो पहली बार अपने होने वाले जीवनसाथी को देखेगी तो किस तरह से इस पल को सेलिब्रेट करेगी. ऐसे में आपको बताएं की मशहूर गायक कैलाश खेर का एक गाना है जो कि हर शादी और शुभ कार्यों में बजाया जाता है. आप अब तक समझ चुके होंगे हम किस गाने की बात कर रहे हैं, जी बिलुकल हम बात कर रहे है “ पिया घर आवेंगे” गाने की. ये गाना 2009 में लिखा गया था. इस गाने की धुन और बोल ऐसे मंत्रमुग्ध करने वाले हैं कि आज तक इस गाने का सही मतलब कोई समझ........

© Prabhat Khabar