Karwa Chauth Special Sargi ki Thali: सरगी की थाली में ऐड करें एनर्जी से भरपूर आइटम्स, दिनभर ना होगी थकान न...

Karwa Chauth Special Sargi ki Thali: करवा चौथ हर महिला के लिए बेहद ही खास होता है. इस दिन वो अपने पति की लंबे आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत में वो लोग शाम में चांद को देख कर अपना व्रत खोलती हैं. इसक साथ ही करवा चौथ में एक यह भी नियम होता है कि सुबह सूरज के निकलने से पहले वो सरगी करती हैं. दिनभर के व्रत के लिए महिलाएं कई सरगी की थाली में कुछ भी रख लेती हैं, उन्हें सही चीजें मालूम नहीं होती है कि क्या खाने से उन्हें दिक्कत नहीं होगी. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सरगी की थाली में कौन-कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए जिससे दिन भर........

© Prabhat Khabar