Instant Facial Tips For Diwali: घर बैठे करें दिवाली स्पेशल फेशियल, सिर्फ 15 मिनट में पाएं पार्लर जैसा ग्लो |
Instant Facial Tips For Diwali: दिवाली का त्योहार रोशनी, मिठाइयों और खुशियों के साथ-साथ खूबसूरती निखारने का भी समय होता है. हर कोई चाहता है कि त्योहार के दिन उनका चेहरा चमकता और फ्रेश दिखे. लेकिन तैयारियों, सफाई और मेहमानों की भागदौड़ में पार्लर जाने का समय मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में घर पर किया गया इंस्टेंट फेशियल आपकी स्किन को मिनटों में ग्लोइंग बना सकता है. बस कुछ घरेलू चीज़ों जैसे बेसन, दही, गुलाबजल और एलोवेरा जेल की मदद से आप अपनी थकी हुई त्वचा को तुरंत फ्रेश लुक दे सकती हैं. यह न सिर्फ नेचुरल है, बल्कि सभी स्किन टाइप पर असरदार भी होता है. इस दिवाली, पार्लर........