How To Grow Brahma Kamal: ब्रह्मकमल पौधा घर में कैसे लगाएं, जानिए मिट्टी, पानी और धूप का सही तरीका |
How To Grow Brahma Kamal: ब्रह्मकमल एक अत्यंत सुंदर, दुर्लभ और पवित्र फूल वाला पौधा है, जिसे भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व दिया गया है. यह फूल रात में खिलता है और बहुत कम समय तक खिला रहता है, इसलिए इसे “रात की रानी” भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्मकमल को भगवान ब्रह्मा का प्रिय फूल माना जाता है और इसे शुभता, समृद्धि तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक समझा जाता है. पहाड़ी इलाकों में पाया जाने वाला यह पौधा अब घरों में भी आसानी से गमले में उगाया जा सकता है. इसकी........