Homemade Mehndi: अब बाजार जाने की नहीं है जरूरत, घर पर रखे इस सीक्रेट चीज से बनाएं गाढ़ा रंग देने वाली... |
Homemade Mehndi: त्यौहार के आते ही महिलाओं में मेहंदी लगाने को लेकर उत्साह बढ़ जाता है. हर महिला को लगता है कि सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन उनके हाथों में लगे. इसके लिए न जाने कितने बाजार के चक्कर लगते हैं, कितनी देर इंतेजार करना पड़ता है तब जाकर कहीं हाथों में खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन सजते हैं. क्या आपको पता है कि आप जिस मेहंदी को लगाने के लिए बाजारों के इतने चक्कर लगा रही हैं वो आप घर में खुद भी बना सकती हैं. घर के बनाए हुए मेहंदी के कई सारे फायदे हैं. ये आप अपने हिसाब से बना सकते हैं साथ ही इससे रंग भी........