Happy Navratri 2025 Wishes: मां दुर्गा आपके जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भर दें, भेजें अपने प्रियजनों को ये... |
Happy Navratri 2025 Wishes: शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा की पूजा के लिए विशेष माना जाता है. मान्यता है कि मां कुष्मांडा का स्वरूप जीवन से सभी प्रकार के दुखों और कष्टों का नाश करता है. इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है क्योंकि इनके आठ हाथ हैं. इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल, अमृत से भरा कलश, चक्र और गदा सुशोभित रहते हैं, जबकि आठवें हाथ में मां जपमाला धारण किए होती हैं. मां कुष्मांडा का यह स्वरूप माता पार्वती के विवाह और भगवान कार्तिकेय की प्राप्ति से जुड़ा हुआ माना जाता है.........