Gajar Tikki Chaat Recipe: सर्दियों में ट्राई करें स्वादिष्ट गाजर टिक्की चाट रेसिपी, क्रिस्पी, हेल्दी और बेहद टेस्टी |
Gajar Tikki Chaat Recipe: सर्दियों के मौसम में गाजर से बनी हर डिश का स्वाद अलग ही होता है, और उन्हीं में से एक है स्वादिष्ट और हल्की-फुल्की गाजर टिक्की चाट. कद्दूकस की हुई ताज़ी गाजर, उबले आलू और खुशबूदार मसालों से तैयार हुई क्रिस्पी टिक्की जब दही, हरी चटनी और मीठी इमली की चटनी के साथ मिलती है, तो यह एक शानदार स्ट्रीट-स्टाइल चाट बन जाती है. यह चाट न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि हेल्दी भी है, क्योंकि........