Earthquake Safety Tips: भूकंप के समय घबराएं नहीं, समझदारी दिखाएं, जानिए खुद को बचाने के जरूरी तरीके

Earthquake Safety Tips: भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो बिना किसी चेतावनी के आती है और कुछ ही पलों में बड़ी तबाही मचा सकती है. इमारतों का गिरना, बिजली के तारों का टूटना और ज़मीन का हिलना ये सब इंसान को डर और अफरातफरी में डाल देते हैं. लेकिन अगर हम पहले से तैयार रहें और सही कदम उठाएं, तो हम अपने और अपने परिवार की जान बचा सकते हैं. भूकंप के दौरान घबराने के बजाय समझदारी और सतर्कता से काम लेना सबसे ज़रूरी होता है. इस लेख में हम जानेंगे कि भूकंप आने से पहले, दौरान और बाद में किन सावधानियों को अपनाकर आप खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं.

सबसे........

© Prabhat Khabar