Avoid This Mistake During Making Chicken Tikka: घर पर चिकन टिक्का बनाते वक्त न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएगा स्वाद |
Avoid This Mistake During Making Chicken Tikka: कई घरों में दावत या पार्टी का खाना घर वाले खुद ही बनाते हैं. ऐसे में कई तरह की चीजें बनती हैं जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. घर के बने हुए खाने की चाहत भी सभी को होती है क्योंकि घर के बने हुए खाने में जो मसाले इस्तेमाल किये जाते हैं उनकी बात ही कुछ ओर होती है. कई लोगों को घर का बन हुआ चिकन टिक्का बहुत ज्यादा पसंद होता है लेकिन लोगों के मन में ये सवाल होता है कि इसे घर में बनाते हुए ये स्वादिष्ट क्यों नहीं बनाता है. तो क्या आप जानते हैं कि घर........