Aamrud Ki Chutney Recipe Jharkhand Style: थोड़ी मीठी, थोड़ी तीखी, जानिए झारखंडी अमरूद की स्वादिष्ट चटनी की रेसिपी |
Aamrud Ki Chutney Recipe Jharkhand Style: झारखंडी अमरूद की चटनी झारखंड के घरों में बनने वाली एक पारंपरिक, देसी और बेहद स्वादिष्ट चटनी है. यह चटनी अमरूद की प्राकृतिक मिठास, हरी मिर्च की हल्की तीख़ापन और धनिये की ताज़गी से भरी होती है. इसमें भुने जीरे और काला नमक का तड़का स्वाद को और भी ज़ायकेदार बना देता है. यह चटनी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है........