10 Famous Food Of Ayodhya: अयोध्या आए और ये 10 स्वाद न चखे तो क्या चखा? जानिए रामनगरी के फेमस फूड...

10 Famous Food Of Ayodhya: अयोध्या सिर्फ आस्था और आध्यात्मिकता की नगरी ही नहीं है, बल्कि यहां का पारंपरिक खान-पान भी उतना ही समृद्ध और प्रसिद्ध है. मंदिरों की गलियों से लेकर स्थानीय बाजारों तक, अयोध्या का खाना अपनी देसी खुशबू, सादगी और शुद्धता के लिए जाना जाता है. यहां मिलने वाला हर व्यंजन चाहे वह खस्ता कचौड़ी हो, मंदिर का पेड़ा, गरमागरम जलेबी हो या सुगंधित ठंडाई अपनी अलग ही पहचान और स्वाद लिए हुए है. अयोध्या के व्यंजनों में देसी घी, ताज़े मसालों और........

© Prabhat Khabar