सहेली की शादी में पाना है ग्लैमरस लुक? ट्राई करें ये बेस्ट Bridesmaid Lehenga Ideas

Bridesmaid Lehenga Ideas: शादी का जश्न सिर्फ दुल्हन तक सीमित नहीं होता, बल्कि उसकी ब्राइड्समेड्स भी इस खास दिन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. ब्राइड्समेड का लुक जितना खूबसूरत और कोऑर्डिनेटेड होता है, उतनी ही शादी की फोटोज और माहौल में सुंदरता बढ़ जाती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है, ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट लेहंगा कैसा चुना जाए? आजकल ट्रेंड फैशन के साथ कम्फर्ट को भी बराबर तवज्जो देता है, इसलिए लेहंगे का रंग, डिजाइन,........

© Prabhat Khabar