Patna Zoo: पटना का चिड़ियाघर गैंडे के संरक्षण का बना वर्ल्ड क्लास सेंटर, विश्व में दूसरे स्थान पर काबिज |
Patna Zoo: पटना जू अब वर्ल्ड लेवल पर अपनी पहचान बना रहा है. चिड़ियाघर गैंडों के संरक्षण में विश्व में दूसरे स्थान पर काबिज है. प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि गैंडा न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की शान है. दरअसल, संजय गांधी जैविक उद्यान में सोमवार को विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गैंडे के संरक्षण और संवर्धन पर विस्तार से चर्चा की गई.
कार्यक्रम के दौरान........