New Rail Line Bihar: नवादा-पावापुरी नयी रेल लाइन का काम जल्द होगा शुरू, जानिए लागत और फायदा |
New Rail Line Bihar: बिहार में रोड के साथ-साथ रेल कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में नवादा-पावापुरी नयी रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है. इसकी लंबाई लगभग 25.10 किलोमीटर की बताई जा रही है. रेल मंत्रालय की तरफ से यह बड़ा और खास फैसला लिया गया है. इसके साथ ही नयी रेल लाइन के निर्माण में करीब 492.14 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना जताई गई.
पूर्व मध्य रेलवे के........