Lalu Yadav Halloween Party: बिहार चुनाव के बीच लालू ने मनाया विदेशी त्योहार हैलोवीन, कभी महाकुंभ को बताया था फालतू |
Lalu Yadav Halloween Party: बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच लालू यादव एकदम अलग मूड में नजर आएं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ विदेशी त्योहार हैलोवीन सेलिब्रेट करते दिखे. दरअसल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने फेसबुक के जरिये कई फोटो और वीडियो शेयर किये. जिसमें देखा गया कि वे बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं.
रोहिणी आचार्य ने फोटो और वीडियो शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी हैलोवीन टू एव्रीवन’. वीडियो और फोटो में देखा गया कि बच्चे हैलोवीन की पारंपरिक ड्रेस पहने हुए हैं और लालू यादव बच्चों के साथ........