CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश ने किया सात निश्चय पार्ट-3 का ऐलान, दोगुनी आय, रोजगार, एडवांस एजुकेशन और क्या-क्या है शामिल?

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-3 का ऐलान आज कर दिया है. जिसमें कई जरूरी मुद्दों को शामिल किया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद ही एक्स हैंडल के जरिये पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में सुशासन के कार्यक्रमों में सात निश्चय (2015-2020) और सात निश्चय-2 (2020-2025) में न्याय के साथ विकास से जुड़े निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया गया.’

सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, ‘अब बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिये अब सात निश्चय पार्ट-3 कार्यक्रमों को लागू करने का निर्णय लिया गया है.’ सात निश्चय पार्ट-3 में शामिल मुद्दे इस प्रकार हैं-

सात निश्चय-3 का पहला निश्चय ‘दोगुना रोजगार- दोगुनी आय’ रखा गया है. इसका उद्देश्य राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय को दोगुना करना है. इसके लिए कई कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू किया गया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिये जा रहे हैं. इस योजना के लाभुकों को अपना रोजगार आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी.

साथ ही साल 2023 में राज्य में जाति आधारित गणना के साथ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण भी कराया था, जिसमें चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार योजनाओं और जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी. अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित........

© Prabhat Khabar