Bihar Tourism: बिहार में बढ़ने वाला है घूमने-फिरने का रोमांच, जानिये सरकार क्या कर रही खास प्लानिंग |
Bihar Tourism: बिहार के अलग-अलग टूरिस्ट जगहों पर घूमने का रोमांच और भी बढ़ सकता है. टूरिस्टों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके, इसे लेकर सरकार की तरफ से कई पहल किये गए हैं. दरअसल, पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा, अगले 100 दिनों में पर्यटन विभाग रोडमैप तैयार कर उसे प्राप्त करने का काम करें. विभाग में फिलहाल कितनी वैकेंसी हैं, इसकी समीक्षा कर सरकार को भेजी जायेगी.
पर्यटन मंत्री ने यह भी कहा, हम फाइव स्टार होटल के निर्माण के साथ ही बजट होटल के भी निर्माण पर ध्यान देंगे, ताकि आमलोगों को भी बिहार के पर्यटन स्थलों पर घूमने में दिक्कत नहीं हो. बजट होटल के बनने से लोगों को उनके बजट के मुताबिक........