Bihar Road Development: 20 सालों में NH, SH और सड़कों की लंबाई में बंपर बढ़ोतरी, नया एक्सप्रेसवे और फ्लाइओवर से चमका...

Bihar Road Development: बिहार में 20 साल में एनएच, एसएच और मुख्य सड़कों की लंबाई में डेढ़ गुनी से अधिक बढ़ोतरी हुई है. 2005 में बिहार में 14,468 किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क था. इसमें एनएच 3,629 किलोमीटर, एसएच 2,382 किलोमीटर और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड 8,457 किलोमीटर शामिल थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 तक राज्य में सड़क लंबाई बढ़कर 26,081 किलोमीटर हो गई है. इसमें एनएच- 6,147 किलोमीटर, एसएच- 3,638 किलोमीटर और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड 16,296 किलोमीटर हैं.

2005 में फोर लेन एनएच की लंबाई 769 किलोमीटर थी, जो 2025 में 6 गुनी बढ़कर 1,704 किलोमीटर हो गई हैं. जबकि दो लेन एनएच 1,208 किलोमीटर थी, अब 3,278 किलोमीटर हो चुकी है. एसएच में भी दो लेन और चार लेन सड़कों की लंबाई 2005 के मुकाबले कई गुनी बढ़ी है. इसके साथ ही 665 किलोमीटर लंबाई में ग्रीनफील्ड और मिसिंग लिंक सड़कों का........

© Prabhat Khabar