Bihar News: जर्मन हैंगर टेंट, टीवी, दो-दो मंजिला बेड के साथ दमदार फैसिलिटी, पटना में बेसहारों के लिये ऐसी है व्यवस्था

Bihar News: पटना में ठंड तेजी से बढ़ रही है और रात में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में बेघर और असहाय लोगों को खुले में रात बितानी न पड़े, इसके लिए पटना नगर निगम ने शहर भर में 26 रैन बसेरों को पूरी तरह तैयार कर दिया है. इन रैन बसेरों में टोटल 953 बेड की व्यवस्था की गयी है.

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम ने स्थायी, अस्थायी और जर्मन हैंगर........

© Prabhat Khabar