Bihar Election 2025: बिहार के अलग-अलग बूथों पर सुबह-सुबह वोट डालने के लिये लगी लंबी लाइन, देखिये तस्वीरें

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान का दिन आज है. सुबह 7 बजे से पहले ही बिहार के अलग-अलग बूथों पर लंबी लाइन दिखी. लखीसराय विधानसभा की बात करें तो, चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है. दरअसल, यह जगह श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय का है जिसका पुराना भवन तोड़कर नया भवन बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें इस बार जिला प्रशासन की तरफ से चार चलंत मतदान केंद्र (223, 224, 225 और 232) बनाया गया है.

सिवान जिले में राजकीय मध्य विद्यालय नगर........

© Prabhat Khabar