Anant Singh: मोकामा पर 30 सालों से अनंत सिंह का राज, पत्नी भी रह चुकी हैं विधायक, क्या करते हैं जुड़वा... |
Anant Singh: करीब 30 सालों से अनंत सिंह का दबदबा मोकामा पर है. फिलहाल बाहुबली अनंत सिंह को दुलारचंद हत्याकांड मामले में शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आज बिहार की सियासत में अनंत सिंह की ही चर्चा हो रही. एक समय ऐसा भी आया जब अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने कमान संभाली. हालांकि, अब अनंत सिंह के जेल जाने के बाद संभावना है कि उनके जुड़वा बच्चे विरासत संभाल सकते हैं.
मोकामा में पिछले 30 सालों से अनंत सिंह का ही राज है. इसकी शुरुआत अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह ने की थी. अनंत सिंह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. उनके........