Sindoor Khela in Patna Durga Puja: सिंदूर की लाली में बसी विदाई की वेदना, पटना में बंगाली महिलाओं ने निभाई परंपरा |
Sindoor Khela in Patna Durga Puja: राजधानी पटना के कंकड़बाग दुर्गा पूजा समिति में शुक्रवार को बंगाली समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ की रस्म बड़ी धूमधाम से निभाई गई. नौ दिनों तक चली देवी दुर्गा पूजा के समापन पर इस विशेष रस्म में महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर माता दुर्गा को भावभीनी विदाई देती हैं.
पटना : राजधानी पटना में सिंदूर खेला. नौ दिनों की देवी पूजा के बाद माता को विदायी देने के लिए बंगाली समुदाय को लोग इस रस्म को धूमधाम से मनाते हैं. देखिए........