Patna Dengue: पटना में डेंगू का प्रकोप,227 मरीज मिले, 20 इलाके बने हॉटस्पॉट |
Patna Dengue : पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब तक 227 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 20 इलाकों को डेंगू हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. सबसे ज्यादा असर शहरी इलाकों में देखा जा रहा है, जहां बांकीपुर और पाटलिपुत्र सबसे प्रभावित हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
मानसून के बाद पटना में बीमारियों का दौर शुरू हो गया है. जलजमाव और नमी वाले मौसम ने डेंगू को तेजी से फैलने का मौका........